आवास निर्माण के लिए ला रहे रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने से मचा बवाल

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes

आवास निर्माण के लिए ला रहे रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने से मचा बवाल पहले समाधान के लिए दिया ज्ञापन बात नहीं बनने पर ग्राम पंचायत बोईरगाँव के हितग्राही मैनपुर मुख्यालय तक पदयात्रा करने को मजबूर जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव एवं सरपंच के नेतृत्व में आज से शुरू होगी पदयात्रा

जल जंगल जमीन गौण खनिज लघुवनोपज के मलिक आदिवासी उसके बावजूद भी केंद्र सरकार के महती योजना प्रधानमंत्री आवास के लिए रेत खदान से विधीवत रेती लाने पर ट्रैक्टर को अधिकारी के द्वारा पकड़ कर पुलिस थाना में रखना, प्रधानमंत्री आवास कैसे बनेगा, कैसे होगा टारगेट पूरा, अधिकारी से जवाब मांँगने आज निकलेंगे पदयात्रा मे बोईरगांव पंचायत के सैकड़ो ग्रामीण।
पूरन मेश्राम/मैनपुर।

गरीबों को पक्का छत मिले जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार महति योजना प्रधानमंत्री आवास निर्माण को लेकर कृत संकल्पित है। देश और राज्य में लाखों झोपड़ी खंडहर नुमा मकान में रहने वाले गरीबों को पक्का छत मिलने से एक ओर देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री को गरीबों के मसीहा के नाम से जाना जा रहा है।
वही गरियाबंद जिला विकासखंड मैनपुर के आदिम जनजाति आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत बोईरगांव के 343 आवास स्वीकृत हितग्राही अनुविभाग स्तर के अधिकारी कर्मचारी के रवैया से परेशान होकर आवास निर्माण में अड़चन डालने वाले के ऊपर कार्यवाही एवं मामले का समाधान के लिए दीपावली के पूर्व मुख्यमंत्री के नाम जनपद के सीईओ के द्वारा ज्ञापन संप्रेषित किया गया लेकिन मामले के समाधान नहीं होने पर आज बोईरगांव पंचायत के सैकड़ो हितग्राही पदयात्रा करते हुए जनपद मुख्यालय मैनपुर पहुंँचकर जिम्मेदार अधिकारियों से समस्या पर समाधान चाहेंगे बात नहीं बनने पर जिला गरियाबंद की ओर पदयात्रा प्रस्थान होगी।

मामला कब और कैसा

ब्लाक मुख्यालय मैनपुर से 10 कि.मी दूर मे बसा ग्राम पंचायत बोईरगांव जिसके अंतर्गत 7 आश्रित गांव आते है।जिसमे आदिवासियों के साथ-साथ विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जाति के लोग निवास करते है। शासन की जन हितैषी योजना के तहत ग्राम पंचायत बोईरगांव में जन.मन आवास 138 स्वीकृत है।और पी.एम आवास 208 स्वीकृत है कुल 344 आवास पंचायत मे स्वीकृत है ।
दिनांक 16-10-2025 को धवलपुर नदी से ग्राम पंचायत धवलपुर में 200 रु शुल्क देकर गाडी क्रं CG23 J 9565 रेत ला रहे थे कि अनुविभागीय अधिकारी (रा) तुलसीदास मरकाम के द्वारा गाड़ी को रोककर पूछा रेत कहा ले जा रहे हों फिर डाईवर ने बताया कि रेत बोईरगांव आवास के लिए ले जा रहा हूँ । उसके बाद गाड़ी को पुलिस थाना मैनपुर में खड़े करवा दिया शाम तक ऑफिस के सामने बात करने का प्रयास किये लेकिन बात नही किये।
दिनांक 17-10-2025 को गाड़ी मालिक अरुण कुमार साहु ऑफिस गये तो अपने ड्राईवर के माध्यम से 10000/रु दो गाड़ी ले जाओ बोल रहे है।
साहब कर के बताए उसके बाद हम लोग जनपद पंचायत मैनपुर के एडिसनल सी.ई.ओ नागवंशी को बताए फिर नागवंशी अनुविभागीय अधिकारी से फोन से बात किये की रेत आवास के लिए ले जा रहे थे अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा कहा गया कि प्रकरण बन गया है। फिर हम लोग अनुविभागीय अधिकारी से बात करने ऑफिस आये बात किये उन्होने कहा खनिज विभाग में जा के जुर्माना पटाओ गाड़ी ले जाओ। इस संबंध में वरिष्ठ जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव ने कहा कि ऐसे में कैसे आवास निर्माण टारगेट बेस पर काम होगा अड़चन डालने वाले जिम्मेदार अधिकारी हितग्राहियों के आवास को बनवा के दे या फिर रेत की व्यवस्था किया जाये इस समस्या को लेकर समाधान के लिए18/ 10/2025 को जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव एवं सरपंच बोईरगांव के नेतृत्व में जनपद कार्यालय मैनपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन संप्रेषित किया गया उसके बावजूद भी इस मामले को लेकर कोई जिम्मेदारों के द्वारा चर्चा के दौर शुरुआत नहीं होने के कारण विधिवत आज 24/ 10 /2025 दिन शुक्रवार से ग्राम पंचायत बोईरगांव से जनपद मुख्यालय मैनपुर तक सैकड़ो आवास के हितग्राही पदयात्रा कर जनपद मुख्यालय मैनपुर पहुंचेंगे न्याय नहीं मिलने के दशा में जिला गरियाबंद की ओर प्रस्थान करेंगे अब देखना होगा सैद्धांतिक पदयात्रा करने वाले आवास के हितग्राहियों और शासन प्रशासन के साथ समाधान के दिशा में बातचीत कहां तक पहुंँचेगी।
इस संबंध में क्या कहते हैं अधिकारी,,,,,
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉक्टर तुलसीदास मरकाम,,, जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिकायत आया की रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है आप लोगों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हो जिसके तारतम्य में रेत घाट पर जाकर अवैध परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना में लाया गया है। प्रक्रिया के तहत छूटेगा।