छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के कई वार्डों में विकास कार्य के काम हो रहे हैं। वार्ड नंबर 41 और 35 में सीसी सड़क व नाली निर्माण का काम किया जा रहा है। गुणवत्ताविहीन काम होने से मोहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत महापौर से की। ऐसे में महापौर ने निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए ठेकेदार को फटकार लगाई है।
गुरुवार (23 अक्टूबर) को निरीक्षण के दौरान वार्ड 41 के तुरकुमुड़ा क्षेत्र में काम में गड़बड़ी मिलने पर महापौर ने आरएच कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार को फटकार लगाते हुए तत्काल इसे सुधारकर गुणवत्तापूर्ण निर्माण काम करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि नगर निगम के विकास कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। कार्य में लापरवाही और माप दंडों का उल्लंघन किए जाने पर निमयानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नाली निर्माण में सरिया का ही इस्तेमाल नहीं
वहीं वार्ड नंबर 35 के झोपड़ीपारा में नाली निर्माण कार्य में भी मापदंडों की अनदेखी की शिकायत मिली थी। महापौर ने निरीक्षण में पाया गया कि ठेकेदार ने एस्टीमेट के अनुसार सरिया का उपयोग नहीं किया है और स्लैब की गुणवत्ता ठीक नहीं थी।
इस पर महापौर ने नाराजगी जताते हुए घटिया निर्माण कार्यों को तत्काल तोड़कर नए सिरे से निर्माण के निर्देश दिए। यह निर्माण कार्य अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है।
इस दौरान एमआईसी सदस्य मुक्तिनाथ बबुआ, अमित शर्मा, वार्ड 31 की पार्षद तिर्निशा चौहान, मंडल अध्यक्ष शैलेश माली, विजय चौहान, एई अशोक सिंह और सब इंजीनियर दिलीप कुमार भी मौजूद रहे।