छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर एरिया बन गया है, जो 27 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है।
इस सिस्टम के असर से 27 अक्टूबर से पूरे राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। बस्तर संभाग के जिलों में अगले 4 दिनों तक बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं, आने वाले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की भी संभावना जताई गई है।
बारिश की वजह से फसल पर असर
अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में होने वाली बारिश का असर खेतों की खड़ी फसलों पर पड़ सकता है। जिन इलाकों में धान की कटाई हो चुकी है लेकिन फसल अभी खेतों में ही रखी हुई है, वहां उसके खराब होने का खतरा बढ़ गया है।