
मृतक की पहचान शिवम यादव (18 साल) के रूप में हुई है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कूदने से पहले शिवम कुछ बोल रहा था और फिर अचानक तालाब में कूद गया। परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और अक्सर भगवान की तस्वीरें लेकर बैठा रहता था।
लोगों ने काफी देर तक किया बाहर आने का इंतजार
आसपास के लोगों ने पहले तो उसे बाहर आने का इंतजार किया, लेकिन जब वह देर तक नहीं दिखा, तो घबराकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दुर्ग कोतवाली पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
हालांकि घंटों की तलाश के बावजूद शिवम का कुछ पता नहीं चला। अगले दिन यानी 23 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे चंडी तालाब से उसका शव बरामद किया गया।
लोगों ने कहा कि- युवक कह रहा था उसके ऊपर देवी आई है
इस मामले में एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
अक्सर भगवान की तस्वीर लेकर बैठे रहता था
परिवार वालों के मुताबिक शिवम 3 दिन से घर से लापता था। वह पेंटिंग का काम करता था और स्वभाव से शांत बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और अक्सर भगवान की तस्वीरें लेकर बैठा रहता था।
घटना वाले दिन भी वह घर से निकला तो उसके हाथ में हनुमान जी की फोटो थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवम तालाब के किनारे काफी देर तक कुछ बोलता रहा और फिर अचानक पानी में कूद गया। जब वह वापस नहीं आया तो आसपास के लोग दहशत में आ गए।