स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन : छत्तीसगढ़ के ड्राइवरों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर।दीपावली के उपरांत 25 अक्टूबर 2025 से छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन द्वारा राज्यभर में “स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन” की शुरुआत की गई है। आंदोलन के तहत प्रदेश के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में वाहन चालकों ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की है। मैनपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित दुर्गा मंच पर भी ड्राइवर महासंगठन मैनपुर के नेतृत्व में भारी संख्या में वाहन चालकों ने एकत्र होकर आंदोलन का समर्थन किया।महासंगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ ड्राइवरों के अधिकारों के लिए नहीं, बल्कि उनके परिवारों के उज्जवल भविष्य के लिए है। वक्ताओं ने बताया कि उड़ीसा सरकार ने पहले ही ड्राइवरों के हित में कई फैसले लिए हैं, अब छत्तीसगढ़ सरकार को भी पहल करनी चाहिए। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक यह चक्का जाम जारी रहेगा।ड्राइवर महासंगठन की प्रमुख मांगे हैं राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए, ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड और ड्राइवर आयोग का गठन हो, दुर्घटना में मृत्यु पर 20 लाख तथा विकलांग होने पर 10 लाख का मुआवजा दिया जाए,

1 सितम्बर को ड्राइवर दिवस घोषित किया जाए, बच्चों को निजी स्कूलों में आरक्षण मिले तथा परिवारों को हेल्थ कार्ड जारी किए जाएं। इसके अलावा 55 वर्ष की आयु के बाद ड्राइवरों को पेंशन दी जाए और बीएनएस की धारा 105 में किए गए दंडात्मक प्रावधानों को रद्द किया जाए।आंदोलन स्थल पर वक्ताओं ने सभी वाहन चालकों और सर्व समाज से आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “अब घर पर नहीं, मैदान में उतरने का समय है — हर ड्राइवर को अपने अधिकार के लिए स्टेयरिंग छोड़ना होगा। आंदोलन में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन मैनपुर के अध्यक्ष

ओगरेशन बघेल,सतीश पटेल

उपाध्यक्ष,गोवर्धन चौहान सचिव, भोजेश्वर दुबे कोषाध्यक्ष सह जिला महासचिव,दुरुप सिंह यादब जिला प्रभारी,कन्हैया यादव,

टंकधर कुर्मी,अमरसिंह जानी,लकिधर धुव,घनश्याम यादब,गुमानसिंह नेताम,महेन्द्र यादब,मनोहर धुव,भानी यादव, रामचरण नेताम, गजेन्द्र नेताम,किशन धुव,सतिश पटेल, हरेन्द्र यादव, उमेश यादव,हेमन्त विलान,मानसिंह मरकाम, पुरुषोत्तम राम, जगत राम नागेश, मोहम्मद इमत्याज, श्रवण देवाँगन,राजु सोनवानी

हेमन्त बाम्बोडे, राधेलाल, रामजित ,हेमन्त पाथर,

भुनेश्वर यादव,राम यादव

प्रदीप नायक,साकिल खान

भानु प्रताप प्रधान,चेतन मुरूचुलिया, रोहित कश्यप

अशोक कुमार मरकाम,

रमेश कुमार नागेश,गणेश नेताम,सरजू नेताम,गणेश मरकाम,महेंद्र साहू (माँ शारदा बस),राजू गोटा,राजेश,पुरषोत्तम,

हेमराज,जगत राम नागेश,

रामेश्वर सिन्हा,

राजाराम,हेमराज,धनराज सोरी, गजेंद्र मरकाम, उदेसिंह, सुखराम माँझी, रामदास मरकाम,राम चंद पटेल,संत नेताम,खिरभान यादव, संजय मरकाम, टीकेश विश्वकर्मा, श्रवण कुमार पटेल, शांन्तू राम सहित क्षेत्र भर के समस्त वाहन चालक शामिल रहे।