


पूरन मेश्राम/मैनपुर। उदंती क्षेत्र के शीर्ष नक्सली लीडर सुनील एवं उनके पत्नी अपने हथियार सरकार को सौंप कर कानूनी तरीके से जन आंदोलन को जारी रखने पुलिस अधीक्षक गरियाबंद में समर्पण कर दिया है।
शेष बचे नक्सली जो जंगलों में घूम रहे हैं उनको भी इसी विचारधारा से जोड़ने एवं समर्पण कराने के लिए
वहीं से स्वयं के द्वारा लिखे
भावुक पत्र को उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के लोगो को विभागीय टीम के द्वारा वितरण किया गया है। ताकि समय रहते भावुक चिट्ठी उन तक पहुंँच सके। पत्र में उदंती क्षेत्र के शीर्ष नक्सली लीडर सुनील ने अपने प्रिय कामरेड साथियों एवं लुदरो को लाल सलाम कहते हुए लिखा है कि आप सभी ठीक होंगे, मैं आशा करता हूं। विषय यह है, कि बस्तर और महाराष्ट्र में अपने कामरेड़ सोनू दादा, रुपेश दादा के साथ 260 के आसपास कामरेड ने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सशस्त्र आंदोलन को विराम देना है करके निर्णय लिया और अपने हथियारों को सरकार को सौंप कर कानूनी तरीके से जन आंदोलन को जारी रखने के लिए जनता के बीच चले गए हैं। हमारी डीजीएन डिवीजन में हम भी सब कामरेड सोच कर सशस्त्र आंदोलन को विराम कर देना चाहिए। आप भी मेरे फोन नंबर पर संपर्क करें आपका सुनील,,,,,, इस पत्र को विभागीय टीम के द्वारा पूरे क्षेत्र के ग्रामीण मुखिया जनप्रतिनिधि के अलावा राह चलते हुए पढ़े-लिखे लोगों को भी बांटा गया है। ताकि शेष बचे कामरेडो तक यह संदेश पहुंँच सके।