
परिवार जब पड़ोस के गांव लटेरा से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम (नाचा) देखकर लौटा, तो उन्होंने अमृत मिरी को खून से लथपथ सोफे पर पड़ा पाया। उनके सिर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
पत्नी और बच्चे गए थे नाचा देखने
पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी और बच्चे नाच देखने गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर हमलावर ने घर में प्रवेश किया और हत्या को अंजाम दिया। थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने बताया कि पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
इसमें पुरानी दुश्मनी, लूटपाट या किसी अन्य कारण से हत्या की आशंका शामिल है। अज्ञात हमलावर की तलाश के लिए पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है।