कबीरधाम जिला के लोहारा में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

Chhattisgarh Crimesकबीरधाम जिला के लोहारा में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सिल्हाटी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर, शुक्रवार को सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्हाटी में कंडरा पारा के सुरेश कंडरा (48 वर्ष) ने बताया कि उनके पड़ोसी दिलीप जोशी के बेटे विवेक का एक्सीडेंट हुआ था। जब दिलीप ने नितेश उर्फ नितिन वैष्णव से मोटर साइकिल धीरे चलाने को कहा, तो नितेश ने गाली-गलौज की और धमकी दे दी।

उस दौरान हरीश वैष्णव और मीनेश वैष्णव ने दिलीप को पकड़ लिया और नितेश ने अपने पास रखे चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद नितेश, हरीश, मीनेश और उनका साथी अभिषेक शर्मा स्कूटी में फरार हो गए।

कबीरधाम पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को छुईखदान और आसपास के क्षेत्रों से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस की चेतावनी:

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में अपराधियों को कोई राहत नहीं मिलेगी। गंभीर मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस जनता के साथ मिलकर काम कर रही है और समाज की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कवर्धा डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने कहा, कबीरधाम पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी विवाद में हिंसा न करें और किसी भी संदिग्ध जानकारी की तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

– नितेश उर्फ नितिन वैष्णव, 25 वर्ष, ग्राम सिल्हाटी

– हरीश वैष्णव, 30 वर्ष, ग्राम सिल्हाटी

– मीनेश वैष्णव, 22 वर्ष, ग्राम सिल्हाटी

– अभिषेक शर्मा, 22 वर्ष, थाना लोहारा