दुर्ग के सुपेला क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस ने सुपेला चौक स्थित एक्वा स्पा सेंटर पर छापा मारा

Chhattisgarh Crimesदुर्ग के सुपेला क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस ने सुपेला चौक स्थित एक्वा स्पा सेंटर पर छापा मारा। यह स्पा सेंटर सुपेला थाने से कुछ ही दूरी पर लंबे समय से संचालित हो रहा था। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया, हालांकि पुलिस ने अब तक आधिकारिक तौर पर संख्या या नाम नहीं बताए हैं। पुलिस ने बताया कि सुपेला पुलिस की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। स्पा सेंटर के संचालन को लेकर कई शिकायतें मिली थीं और संदिग्ध गतिविधियों की खबरें भी थीं। बताया जा रहा है कि छापेमारी की खबर संचालक को पहले से ही मिल गई थी। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।

 

दो दिन पहले भी स्पा सेंटर में पुलिस ने मारी थी रेड

 

बता दें कि पुलिस लगातार स्पा सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है। दो दिन पहले ही स्मृति नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत संचालित दो स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की गई थी। इसमें कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी।

 

इसके बाद अब सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, यहां पर कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है और क्या कार्रवाई की गई है, पुलिस की ओर से अब तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

 

दस्तावेजों को खंगाल रही है पुलिस

 

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने कहा कि सुपेला में संचालित एक्वा सेंटर पर रेड की कार्रवाई की गई है। चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर का मैनेजर दीपक मौजूद था। पुलिस ने मैनेजर से सभी दस्तावेजों का मंगवाकर चेक किया और आगे की कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अभी तक यहां पर कुछ नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है। छापे के दौरान 4 ग्राहक और सर्विस देने वाली करीब 6 महिला कर्मचारी मिली हैं। स्पा सेंटर का लाइसेंस है, लेकिन इसके अलावा अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।