गरियाबंद जिले में पारागांव डीह में नया धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर 15 गांवों के सैकड़ों किसानों ने नेशनल हाईवे 130C जाम कर दिया

Chhattisgarh Crimesगरियाबंद जिले में पारागांव डीह में नया धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर 15 गांवों के सैकड़ों किसानों ने नेशनल हाईवे 130C जाम कर दिया। यह प्रदर्शन धवलपुर से पहले शिकासेर जीरो चैन के पास सुबह से जारी है, जिससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। ग्राम पंचायत घटौद, बेगरपाला और जंगल धवलपुर के अधीन आने वाले 15 से अधिक गांवों के महिला-पुरुष किसान इस प्रदर्शन में शामिल हैं। हाईवे को जाम कर दिया गया है। सूचना मिलने पर एसडीएम तुलसी दास मरकाम और थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। पिछले कई सालों से कर रहे मांग

 

जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम के नेतृत्व में किसानों ने यह प्रदर्शन किया। संजय नेताम ने बताया कि ग्राम पारागांव डीह में नया धान खरीदी केंद्र स्थापित करने की मांग कई सालों से लगातार शासन-प्रशासन से की जा रही है, लेकिन इस संबंध में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

 

किसानों को वर्तमान में अपनी उपज बेचने के लिए ग्राम धवलपुर के खरीदी केंद्र जाना पड़ता है।धवलपुर केंद्र में जगह की कमी, लंबी कतारें और कथित भेदभाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सरकार की तरफ से पहल नहीं होने पर नाराजगी

 

किसानों का कहना है कि समिति का प्रस्ताव कई बार प्रशासन को सौंपा जा चुका है। पिछले माह सितंबर में कलेक्टर जनदर्शन में भी ज्ञापन दिया गया था, जिस पर कलेक्टर ने जल्द निर्णय का आश्वासन दिया था।

 

किसानों ने बताया कि धान खरीदी शुरू होने में अब केवल 20 दिन शेष हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। इस स्थिति से त्रस्त होकर किसानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है।