छत्तीसगढ़ के बालोद में ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहाने एक एमबीए छात्र से 4 लाख 90 हजार रुपए की ठगी कर ली गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बालोद में ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहाने एक एमबीए छात्र से 4 लाख 90 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। छात्र यूट्यूब और फेसबुक के जरिए शेयर मार्केट की जानकारी लेते हुए एक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ा था। आरोपियों ने अधिक मुनाफे का लालच देकर रकम निवेश कराई और पैसे ट्रांसफर करते ही उसे ग्रुप से बाहर कर दिया। अब पीड़ित की शिकायत पर बालोद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूरा मामला बालोद शहर के पाररास वार्ड क्रमांक 19 का है। जानिए क्या है पूरा मामला

 

दरअसल, नंदराज साहू जो पुणे (महाराष्ट्र) में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। साल 2024 में फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग की जानकारी हासिल कर रहा था। इसी दौरान उसका वॉट्सऐप नंबर को एफ-254 अवेंडस इक्विटी इन्वेस्टमेंट ग्रुप में जोड़ लिया गया।

 

ग्रुप में शामिल लोगों ने खुद को शेयर बाजार विशेषज्ञ बताते हुए नंदराज को असुम प्लस नामक मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कहा। आरोपियों ने कहा कि इस एप के जरिए निवेश करने पर उन्हें दोगुना लाभ मिलेगा। विश्वास में लेकर उन्होंने तीन अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा करने को कहा।

 

नंदराज ने 28 जून से 5 जुलाई 2024 के बीच कुल 4 लाख 90 हजार रुपए तीन खातों में ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद जब उन्होंने अपने निवेश और लाभांश की राशि निकालने की कोशिश की तो उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप से हटा दिया गया। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत बालोद थाना में दर्ज कराई।

 

थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।