छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीरगांव इलाके में छठ पूजा के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में अश्लील डांस का वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। कुछ युवक लड़कियों के कपड़े पहनकर स्टेज में डांस और अश्लील हरकतें करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला बीरगांव के बड़ा तालाब वार्ड नंबर-9 स्थित शांति नगर का है। छठ पूजा समिति ने सोमवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम के दौरान कुछ कलाकारों ने आपत्तिजनक डांस प्रस्तुत किया, जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए। मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आयोजन बंद कराया। अश्लील गाने शुरू होने पर बवाल
जानकारी के अनुसार, शांति नगर छठ पूजा समिति की ओर से हर साल की तरह इस साल भी भव्य आयोजन किया गया था। समिति के अध्यक्ष नंदजी सिंह, सचिव उपेंद्र निषाद, उपाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा और उपसचिव अशोक पांडेय की देखरेख में मंच कार्यक्रम चल रहा था।
इसी बीच कुछ युवक लड़कियों के कपड़े पहनकर स्टेज में डांस और अश्लील हरकतें करने लगे। इन बातों पर आपत्ति जताते हुए कुछ लोगों ने बजरंग दल को सूचना दे दी। बजरंग दल ने बंद करवाया आयोजन
स्थानीय लोगों की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मंच में जाकर कार्यक्रम को रुकवाया। मंच से ही बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आयोजकों को फटकार भी लगाई।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि छठ महापर्व आस्था और मर्यादा का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बजरंग दल ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बताते हुए पुलिस प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है।
विवाद बढ़ता देखकर समिति ने मौके पर आयोजन नहीं कराने की बात कही। मंगलवार को विवाद सार्वजनिक हुआ तो दैनिक भास्कर टीम ने समिति से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बातचीत करने से मना कर दिया।