
जानकारी के अनुसार, शांति नगर छठ पूजा समिति की ओर से हर साल की तरह इस साल भी भव्य आयोजन किया गया था। समिति के अध्यक्ष नंदजी सिंह, सचिव उपेंद्र निषाद, उपाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा और उपसचिव अशोक पांडेय की देखरेख में मंच कार्यक्रम चल रहा था।
इसी बीच कुछ युवक लड़कियों के कपड़े पहनकर स्टेज में डांस और अश्लील हरकतें करने लगे। इन बातों पर आपत्ति जताते हुए कुछ लोगों ने बजरंग दल को सूचना दे दी। बजरंग दल ने बंद करवाया आयोजन
स्थानीय लोगों की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मंच में जाकर कार्यक्रम को रुकवाया। मंच से ही बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आयोजकों को फटकार भी लगाई।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि छठ महापर्व आस्था और मर्यादा का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बजरंग दल ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बताते हुए पुलिस प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है।
विवाद बढ़ता देखकर समिति ने मौके पर आयोजन नहीं कराने की बात कही। मंगलवार को विवाद सार्वजनिक हुआ तो दैनिक भास्कर टीम ने समिति से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बातचीत करने से मना कर दिया।