रायपुर में 18 साल के लड़कों ने चाकू लहराकर दबंगई वाला रील्स बनाया

Chhattisgarh Crimesरायपुर में 18 साल के लड़कों ने चाकू लहराकर दबंगई वाला रील्स बनाया। फिर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो जब वायरल होकर पुलिस के संज्ञान में आया तो थानेदार ने लड़कों की खोजबीन कर गिरफ्तार किया और जुलूस निकाला। लड़कों के पास से 7 चाकू भी बरामद किए हैं। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, कुछ युवकों ने पिछले दिनों धारदार चाकू लेकर वीडियो रील्स बनाकर दबंगई दिखाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया। वायरल वीडियो को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी धरसींवा को वीडियो में नजर आने वाले युवकों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आर्म्स एक्ट में एक्शन

 

थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 नग धारदार चाकू जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उनका जुलूस निकालकर जेल भेज दिया है।

 

गिरफ्तार आरोपी

 

चंद्रशेखर पाल पिता बसंत पाल (18) निवासी नगर पंचायत कुरा, थाना धरसींवा।

गौरव उर्फ अमन साहू पिता दिलीप साहू, (19) निवासी नगर पंचायत कुरा, थाना धरसींवा।

पीयूष रजक पिता नरेन्द्र रजक (18) निवासी वार्ड 08, नगर पंचायत कुरा, थाना धरसींवा।

समीर साहू पिता केशव साहू (20) निवासी नगर पंचायत कुरा, थाना धरसींवा। अर्जुन कुमार साहू पिता पंचराम साहू (18) निवासी वार्ड 07, नगर पंचायत कुरा, थाना धरसींवा।

शुशांक नामदेव उर्फ समर देवांगन पिता सुरज नामदेव उर्फ सुरज देवांगन (19) निवासी वार्ड 08, नगर पंचायत कुरा, थाना धरसींवा।

अर्जुन यादव पिता जागेश्वर यादव (20) निवासी वार्ड 12, नगर पंचायत कुरा, थाना धरसींवा।