छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य की सरहद पर एक ट्रक से 73 किलो गांजा पकड़ाया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य की सरहद पर एक ट्रक से 73 किलो गांजा पकड़ाया है। जिसकी कीमत 7 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। मध्यप्रदेश का रहने वाला ट्रक ड्राइवर ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था, जो जगदलपुर के रास्ते मध्य प्रदेश ले जाने वाला था।

तभी नगरनार इलाके में पहुंचते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने के बाद ड्राइवर से पूछताछ की गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और गांजा भी जब्त कर लिया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है।

मध्यप्रदेश का रहने वाला है ड्राइवर

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगरनार थाना क्षेत्र से बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले से ही वाहनों की तलाशी शुरू कर दी थी।

ओडिशा की तरफ से एक ट्रक जगदलपुर की तरफ आ रहा था। पुलिस ने ट्रक को रुकवाया, तलाशी ली। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मुराद साह (30) बताया। ये मध्य प्रदेश का रहने वाला है।

बॉर्डर इलाके में एक्टिव है पुलिस

जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 73 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। ASP महेश्वर नाग ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है। बॉर्डर इलाके में पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है।

Exit mobile version