छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जो इसी साल मई में चर्चित राजा रघुवंशी हत्या कांड की याद दिला रहा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जो इसी साल मई में चर्चित राजा रघुवंशी हत्या कांड की याद दिला रहा है। सिमगा क्षेत्र में शादी के 9 महीने बाद पत्नी ने अपने कॉलेज के प्रेमी के साथ मिलकर पति को मरवाने की साजिश रची। आरोपी पत्नी ने 200 रुपए देने के बहाने पति उमाशंकर को बेमेतरा के पुराने पुल के पास भेजा। जहां पहले से छिपकर बैठे प्रेमी ने लोहे की कैंची से पति के सिर पर मारा। हालांकि इस हमले में उमाशंकर घायल हुआ उसकी जान किसी तरह बच गई।

 

मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है। घायल पति के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पत्नी ने बताया कि वह प्रेमी से नहीं मिल पाती थी, इसलिए पति को मारना चाहती थी। राजा रघुवंशी कांड क्या था?

 

मई 2024 में मेघालय के चेरापूंजी में राजा रघुवंशी की हत्या का मामला सामने आया था। उनकी नवविवाहित पत्नी सोनम ने हनीमून के दौरान अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या करवा दी थी। इस कांड ने पूरे देश को हिला दिया था, जहां प्यार और विश्वास के नाम पर बनी शादी को ही मौत का जाल साबित होते देखा गया।

 

सिमगा में दोहराई गई कोशिश

 

बलौदाबाजार के सिमगा में भी ठीक इसी तरह का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पत्नी निशा कुंभकार ने अपने कॉलेज के दिनों के प्रेमी प्रदीप कहार के साथ मिलकर यह साजिश रची।

 

25 अक्टूबर की शाम निशा ने अपने पति उमाशंकर को 200 रुपए देने के बहाने बेमेतरा के पुराने पुल के पास भेजा। जैसे ही उमाशंकर वहां पहुंचे, पहले से छिपे प्रदीप ने लोहे की धारदार कैंची से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पति के बयान ने खोला राज

 

घटना के बाद जब उमाशंकर को अस्पताल में इलाज के दौरान होश आया, तो उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी निशा ने ही उन्हें उस स्थान पर भेजा था। इस बयान ने पुलिस की जांच को नई दिशा दी और वे तुरंत निशा को गिरफ्तार करने में सफल रहे।

 

प्रेमी से नहीं मिल पाती थी, इसलिए पति को मारना चाहती थी

 

जांच में खुलासा हुआ कि निशा का प्रेम संबंध शादी से पहले से चला आ रहा था और शादी के बाद वह अपने प्रेमी से नहीं मिल पा रही थी। इसी कारण उसने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

 

छिंदवाड़ा से पकड़ाया प्रेमी आरोपी

 

पुलिस की साइबर सेल और स्थानीय टीम की संयुक्त कार्रवाई के बाद आरोपी प्रदीप कहार को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। यह मामला एक बार फिर समाज के सामने यह सवाल खड़ा कर रहा है कि कहीं हमारे आसपास भी ऐसे ही खतरे मंडरा तो नहीं रहे हैं।