जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अमित जोगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

Chhattisgarh Crimesजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अमित जोगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। अमित जोगी ने कहा कि, केंद्र सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ को ग्रामीण आवासों का सबसे बड़ा आवंटन दिए जाने के बावजूद नकली खातों, रिश्वतखोरी और अवैध निर्माण के चलते योजना का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है। यह विरोध के लिए विरोध नहीं, बल्कि गरीब और वंचित लोगों की आवाज़ को देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचाने के प्रयास है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताया कैसे हुई अनियमितताएं

 

आवास मित्र और अधिकारी पुराने या दूसरों के घरों को नया पीएमएवाई घर दिखाने के लिए रिश्वत ले रहे हैं।

कई स्थानों पर पुराने घरों की दूसरी मंजिल बनवाकर उसे नया आवास दिखाया जा रहा है। जो अवैध निर्माण हैं।

गरीबों की जगह गैर-पात्र लोगों को फंड जारी किया जा रहा है। श्रम भुगतान के लिए बनाए गए फर्जी बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जा रही है।

भगवानू नायक ने कहा कि, इस घोटाले का पैमाना इतना बड़ा है कि राज्यस्तरीय जांच से सच्चाई उजागर होना मुश्किल है। यह मामला गरीबों के अधिकार और केंद्र सरकार की योजना की साख से जुड़ा है। इसलिए निष्पक्ष और पारदर्शी सीबीआई जांच ही एकमात्र समाधान है। जिससे वास्तविक लोगों को उनका हक मिल सके।