छत्तीसगढ़ के धमतरी में मातर मड़ई की रात हुई एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी में मातर मड़ई की रात हुई एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रिश्ते में दामाद और ससुर हैं। पति को शक था कि उसकी पत्नी का युवक के साथ अवैध संबंध है। इसी शक में उसने अपने ससुर के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी। यह मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है।

घटना 25 अक्टूबर की रात ग्राम माकरदोना बेहड़ापारा में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। उसका खून से लथपथ शव मातर मड़ई के कार्यक्रम स्थल से करीब 200 मीटर दूर मिला।

गांव में 24 अक्टूबर को मातर मड़ई का कार्यक्रम था। इसी रात हमलावरों ने चाकू से 5 से ज्यादा वार कर युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान ग्राम झूरातराई निवासी भानु प्रताप मांडवी (24) के रूप में हुई।

मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच की। डॉक्टरों द्वारा की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवक की हत्या हुई है। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि किसी धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या की गई थी।

आटा चक्की में करता था काम

भानु प्रताप मांडवी रामदयाल का बेटा था और धमतरी में आटा चक्की में काम करता था। भानु प्रताप 23 अक्टूबर को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था और 24 अक्टूबर को मातर मड़ई के लिए अपने चाचा पुनूराम मांडवी के घर माकरदोना आया हुआ था।

आरोपियों के तलाश में पुलिस

मृतक के भाई राकेश मांडवी ने बताया कि भानु प्रताप के शरीर पर चाकू से 5 से ज्यादा वार के निशान थे, जिसमें दो वार दिल के पास थे।

आरोपी को भानुप्रताप और पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मुकेश विश्वकर्मा ने मातर मड़ई के कार्यक्रम में पत्नी को भानु प्रताप के साथ घूमते देख लिया था। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। इस दौरान मुकेश ने पत्नी को थप्पड़ भी मारा था।

दरअसल, मुकेश को पहले से अपनी पत्नी और भानूप्रताप के बीच अवैध संबंध शक था। इसी के चलते उसी रात आरोपी ने गुस्से में आकर भानु प्रताप मंडावी की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी। इस वारदात में उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा ने भी साथ दिया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूला

इस संदेह पर पुलिस ने आरोपी दामाद मुकेश विश्वकर्मा और उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों हत्या के जुर्म को स्वीकार कर लिया। आरोपी मुकेश विश्वकर्मा ने बताया कि उसने पारिवारिक विवाद और अपनी पत्नी से अवैध संबंध के चलते भानु प्रताप पर चाकू से वार किया। उसके ससुर दुर्जन ने भी घटना के दौरान मृतक पर दो बार चाकू से हमला किया था।

पुलिस ने घटना में इस्तेमाल स्टील का सब्जी काटने वाला चाकू जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।धमतरी एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया, थाना केरेगांव अंतर्गत 25 अक्टूबर 2025 को एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी। मामले की लगातार जांच और पूछताछ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। युवक की हत्या की वजह अवैध संबंध बताया जा रहा है।