छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में ट्रक ने बाइक सवार 4 लोगों को कुचल दिया

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में ट्रक ने बाइक सवार 4 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं नाबालिग लड़की समेत 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक 28 अक्टूबर की सुबह ग्राम खोपरा में एक बाइक पर 4 लोग सवार होकर घूमने निकले थे, तभी उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का है। यह घटना मेन रोड पर लक्ष्मण अपार्टमेंट के पास हुई। इस हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार ओवरटेक कर आगे बढ़ रहे थे। तभी ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। ट्रक उन्हें रौंदते हुए तेजी से आग बढ़ गया।

अनकंट्रोल होकर टकराए, पहिए के नीचे गिरे

जानकारी के अनुसार बाइक सवार ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उनकी बाइक अनकंट्रोल होकर टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार रविशंकर निषाद (20 वर्ष) और उसके चचेरे भाई मनीष निषाद (10 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

मोटरसाइकिल पर सवार कुमारी तुलिका निषाद (17 वर्ष) और डेरिकु फेकर (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पीड़ित ग्राम अर्जुनी, भाटापारा के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतक रविशंकर निषाद और मनीष निषाद मूल रूप से टोढीडीघाट, थाना नांदघाट के रहने वाले थे।

चारों दोस्त थे, घूमने निकले थे

बताया जा रहा है कि दिवाली पर सभी की मुलाकात हुई थी। रविशंकर अपने दोस्त की मोटरसाइकिल पर अपने चचेरे भाई मनीष, पड़ोस की तुलिका और दोस्त डेरिकु के साथ घूमने निकले थे। ग्राम अर्जुनी से नांदघाट की ओर जाते समय खोपरा गांव के पास यह दुर्घटना हुई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सीएचसी भाटापारा पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक (क्रमांक CG-07-BE-8655) को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।