दुर्ग जिले के इंदिरा मार्केट में एक बैंगल्स की दुकान में चोरी हुई

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले के इंदिरा मार्केट में एक बैंगल्स की दुकान में चोरी हुई है। अज्ञात चोर ने रंगोली बैंगल्स नामक दुकान की खिड़की तोड़कर गल्ले से 50 हजार रुपए चुरा लिए। यह वारदात 28 अक्टूबर की रात हुई। अगले दिन सुबह दुकान खुलने पर चला। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें एक युवक गल्ले से पैसे निकालता नजर आ रहा है। उसने अपना चेहरा शर्ट से ढका है। बताया जा रहा है चोर खिड़की का कांच तोड़कर दुकान में घुसा था। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है। सीसीटीवी के आधार पर होगी जांच

 

दुकान मालिक अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 28 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद की थी। अगले दिन सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचा, तो उसने खिड़की का कांच टूटा हुआ और दुकान का सामान बिखरा हुआ पाया। कर्मचारी ने तुरंत मालिक को इसकी सूचना दी।

 

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति रात के समय दुकान के आसपास घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

 

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 305 और 331(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

इस चोरी की घटना से इंदिरा मार्केट के अन्य व्यापारियों में भी चिंता का माहौल है। उन्होंने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच सुनिश्चित करने की मांग की है।

Exit mobile version