छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक महिला की स्कूटी के फिल्टर में एक बेबी कोबरा घुस गया। सर्प मित्र सूर्यकांत की मदद से करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
यह घटना धमतरी मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर रुद्री चौक के पास की है। महिला जब अपनी स्कूटी से घर से निकलने की कोशिश कर रही थी, तभी सांप सामने आ गया। जब उसे भगाने का प्रयास किया गया, तो वह स्कूटी के फिल्टर के अंदर चला गया।
सांप को फिल्टर के अंदर बैठा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लगभग एक घंटे बाद सर्प मित्र सूर्यकांत को बुलाया गया। उन्होंने फिल्टर को खुलवाया और सावधानीपूर्वक बेबी कोबरा को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि यह बेबी कोबरा करीब 2 फीट लंबा था।