छत्तीसगढ़ के कोरबा में 2 दोस्तों ने तीसरे दोस्त को जमकर पीटा। फिर नाले के ऊपर उल्टा लटकाने की कोशिश की। तीनों दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि, वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना मानिकपुर चौकी अंतर्गत शारदा विहार फाटक के पास की है। जानकारी के अनुसार, मनीष दास महंत अपने दो दोस्तों के साथ शराब के नशे में साइकिल से आ रहा था। इस दौरान उनके बीच गाली-गलौज शुरू हो गई, जिसके बाद दो दोस्तों ने एक युवक की पिटाई शुरू कर दी।
पकड़कर लात-घूंसों से पीटा
पीड़ित युवक भागने की कोशिश करता रहा, लेकिन उसे पकड़कर लात-घूंसों से पीटा गया। मारपीट के दौरान एक ने अपनी जेब से चाकू निकालकर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, पीड़ित ने किसी तरह अपनी जान बचाई और चाकू जमीन पर गिर गया।
फाटक के पास पिटाई करने के बाद दोनों दोस्त उसे अटल आवास की गलियों में ले गए और वहां भी मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक दोनों मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस को सिर्फ पीड़ित युवक मिला, जो कि नशे में धुत था।
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
तीनों युवक संजय नगर पानी टंकी क्षेत्र के रहने वाले हैं। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली गई। मारपीट के बाद युवक फरार हो गए। अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।