कोरबा जिले में मालगाड़ी के इंजन पर पथराव के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesकोरबा जिले में मालगाड़ी के इंजन पर पथराव के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय अरुण प्रधान के रूप में हुई है, जो धोड़ीपारा, कोरबा का निवासी है। पुलिस ने उसे रेलवे एक्ट की धारा 153 के तहत गिरफ्तार किया है।

यह घटना बीते रविवार देर रात हुई थी। उस समय एक मालगाड़ी बालको प्लांट से कोरबा स्टेशन की ओर जा रही थी। डेंगूरनाला पुल और सीएसईबी चौक के बीच इंजन पर पत्थर फेंका गया, जिससे खिड़की का शीशा टूट गया। इस पथराव में लोको पायलट ओपी.आदिले के सिर पर गंभीर चोट आई।

असिस्टेंट लोको पायलट सुनील कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को सुरक्षित स्टेशन तक पहुंचाया। स्टेशन पहुंचने के बाद लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी और लिखित रिपोर्ट सौंपी। शुरुआत में पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी।

रेलवे साइड इंचार्ज ने दर्ज कराई शिकायत

बाद में रेलवे साइड इंचार्ज ने बालको थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ पुलिस ने जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अरुण प्रधान को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी आदतन शराबी, कबूला जुर्म

आरपीएफ थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदतन शराबी है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह शराब के नशे में था और पथराव करने के बाद फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version