 देश के लौहपुरुष और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रायपुर में एकता मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। जहां सीएम समेत तमाम दिग्गजों ने हाथों पर तिरंगा लेकर एकजुटता दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्री चौक से हुई। यहां मौजूद कार्यकर्ता और आमजनों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एकता मार्च की शुरुआत की। मार्च शारदा चौक तक पहुंची। जहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर इसका समापन हुआ।हर साल होता है आयोजन
देश के लौहपुरुष और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रायपुर में एकता मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। जहां सीएम समेत तमाम दिग्गजों ने हाथों पर तिरंगा लेकर एकजुटता दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्री चौक से हुई। यहां मौजूद कार्यकर्ता और आमजनों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एकता मार्च की शुरुआत की। मार्च शारदा चौक तक पहुंची। जहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर इसका समापन हुआ।हर साल होता है आयोजन
हर साल की तरह इस बार भी यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला इकाई और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) मिलकर यह कार्यक्रम किया।
बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
जानकारी के मुताबिक, यह मार्च केवल श्रद्धांजलि का कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं को सरदार पटेल के योगदान और उनके द्वारा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रेरणा देने का अवसर था।