 
  
  
 
*थाना प्रभारी शोभा ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल के द्वारा स्कूली बच्चों को इनसे बचने के बताये उपाय*
पूरन मेश्राम/मैनपुर। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन में विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के पुलिस थाना शोभा, थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल के नेतृत्व में साइबर अपराधों को लेकर चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान पर बृहद कार्यशाला का आयोजन शोभा हाई स्कूल मे 30 अक्टूबर दिन गुरुवार को आयोतित हुआ। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध नशा मुक्ति यातायात नियमों महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराध लर्निंग लाइसेंस हेलमेट अनिवार्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के नुकसान सोसियल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया। वही थाना प्रभारी के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी और ऑनलाइन साइबर फ्रॉड से बचने उपाय बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते व ओटीपी आदि को नहीं बताना चाहिए। मोबाइल या मोबाइल पर आए अनजान लिंक एवं एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करना चाहिए इससे मोबाइल हैंग होने एवं बैंक खाते से पैसा चोरी होने का खतरा बना रहता है।
साथ ही अभिव्यक्ति एप की जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप के जरिए सीधे थाना में संपर्क कर सकते हैं।
एसओएस बटन दबाने पर घर के सदस्य को तुरंत अलर्ट संदेश पहुंच जाता है।
इसके अलावा ट्रू कॉलर एप के उपयोग के बारे में भी बताया गया रेड कलर से चिन्हित स्पैम कॉल को ना उठाने और केवल ब्लू चिन्हित नंबर पर भरोसा करने की सलाह दिया गया। साथ ही अनजान एपीके फॉर्मेट फाइल डाउनलोड से बचने की जानकारी दिया क्योंकि इससे फोन का पासवर्ड और अन्य निजी जानकारी चोरी होने का खतरा बना रहता है।
हर 15 दिन या महीने में अपने कॉलिंग और मैसेजिंग एप्स का पासवर्ड बदलें अनजान लिंक या संदेशों पर क्लिक न करें निवेश करते समय प्रमाणित संस्थानों पर ही भरोसा करें। जन जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे सफल आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है जिनका विद्यालय परिवार ने स्वागत किया। कार्यशाला में 110 छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के प्राचार्य,
शिक्षक गण एवं पुलिस थाना शोभा के स्टाफ मौजूद रहे।