छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने राम मंदिर में तोड़फोड़ किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने राम मंदिर में तोड़फोड़ किया है। शहर के वार्ड नंबर 12 के मंदिर में स्थापित भगवान राम-सीता व हनुमान की प्रतिमा 31 अक्टूबर की सुबह नाली में पड़ी मिली। यह मूर्ति मंदिर में स्थापित थी, जिसे किसी ने तोड़फोड़ कर नाली में फेंका है। आसपास के सभी लोगों को पता चला तो वे इक्ट्ठा होकर थाने पहुंचे। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। मोहल्लेवासियों ने मामले की शिकायत करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।मोहल्ले के लोग रोज पूजा करते है

 

शहर के वार्ड नंबर 12 नेगीपारा में भगवान राम-सीता का सार्वजनिक मंदिर है। जिसमें मोहल्लेवासी रोजाना पूजा-अर्चना करते हैं। 30 अक्टूबर की रात में महिला समिति की महिलाएं मंदिर के पास भजन-कीर्तन कर वापस अपने घर चले गई।

 

इसके बाद अगले दिन सुबह जब मोहल्ले के लोग वहां पहुंचे, तो देखा कि मंदिर में भगवान राम-सीता व हनुमान की प्रतिमा नहीं हैं। आसपास देखने पर नाली में प्रतिमाएं मिली।

 

और थाना प्रभारी को मामले में लिखित शिकायत करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अपराध दर्ज किया जा रहा

 

इस संबंध में घरघोड़ा थाना में प्रभारी कुमार गौरव ने बताया कि मोहल्लेवासियों ने शिकायत की है। जिस पर तत्काल जांच करते हुए दोषी के खिलाफ अपराध किया जा रहा है। पुलिस आरोपी की पतासाजी में जूट गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version