सरदार पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी वृक्षारोपण और नशे की विरुद्ध अभियान का आगाज

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes

*सरदार पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी वृक्षारोपण और नशे की विरुद्ध अभियान का आगाज*

 

पूरन मेश्राम/मैनपुर।

राष्ट्रीय एकता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस थाना शोभा के द्वारा क्षेत्र में आज स्कूली छात्र,छात्राओं, शिक्षकों,थाना स्टॉफ एवं स्थानीय लोगो के साथ दौड़ लगाया गया। शुरुआत में शोभा थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल के द्वारा जानकारी दिया कि भारत के एकता प्रहरी, अखंड राष्ट्र के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न,लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जो देश के पहले उपमुख्यमंत्री और भारत के पहले गृहमंत्री थे। जिनके जन्मदिन को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। समाज में राष्ट्रीय एकता अखंडता और सद्भावना का संदेश देकर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं संप्रेषित किया गया। थाना परिसर में वृक्षारोपण एवं नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत सभी को शपथ दिलाई गई।