बस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी ने तेलंगाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि नक्सलवाद कभी खत्म नहीं होगा

Chhattisgarh Crimesबस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी ने तेलंगाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि नक्सलवाद कभी खत्म नहीं होगा। आदिवासियों का फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है। CCM रामचंद्र रेड्डी, कोसा दादा को भी उठाकर मारा गया है। इनका भी फर्जी तरीके से एनकाउंटर किया गया है।

सोनी सोढ़ी ने CCM भूपति और रूपेश के सरेंडर को लेकर कहा कि, आदिवासियों ने जल-जंगल-जमीन बचाने की लड़ाई में इनका साथ दिया, लेकिन इन्होंने सरेंडर करने से पहले एक बार भी आदिवासियों से बातचीत नहीं की। न जन अदालत लगाई गई और न ही उस इलाके की आदिवासी जनता से सरेंडर करें या न करें ये पूछा गया।

वहीं सोनी सोढ़ी के बयान पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ये सिर्फ भ्रमजाल फैला रहे हैं। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि क्या हथियार लेकर जंगलों में घूमना और शिक्षादूतों की हत्या करना, आदिवासियों की हत्या करने को ये जायज ठहराने वहां गईं थीं। हमारा लक्ष्य देश के कोने-कोने तक भारत का संविधान पहुंचे।

बस्तर की जनता ने नक्सल संगठन के साथ काम किया- सोनी

सोनी सोढ़ी ने कहा कि उस इलाके की जनता ने पार्टी को कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है। पार्टी ने भी आदिवासियों का साथ दिया है। वहां की लड़ाई कॉर्पोरेट के खिलाफ थी। जल-जंगल-जमीन को बचाने की लड़ाई थी। लेकिन सीधे सरकार और रूपेश-भूपति के बीच ही बातचीत हुई और इन्होंने सरेंडर कर दिया।

सोनी का कहना है कि सबसे ज्यादा नुकसान आदिवासियों को हो रहा है। आदिवासियों ने बहुत सी कुर्बानियां दी हैं। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया है कि, वे सिर्फ आदिवासियों को खत्म करने की बात कर रहे हैं। इन्हें खत्म कर बस्तर की पहाड़ियों को कॉर्पोरेट घरानों को बेचा जाएगा।

Exit mobile version