जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अमित जोगी ने नए विधानसभा भवन के उद्घाटन निमंत्रण पत्र को जलाकर विरोध जताया

Chhattisgarh Crimesजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अमित जोगी ने नए विधानसभा भवन के उद्घाटन निमंत्रण पत्र को जलाकर विरोध जताया है। अमित जोगी ने आरोप लगाया है कि नए विधानसभा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से ‘मिनी माता’ का नाम हटा दिया गया।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने पुराने विधानसभा भवन का नाम मिनी माता के नाम पर रखा था, ताकि दलित सशक्तिकरण, नारी सशक्तिकरण और राज्य की अस्मिता का सम्मान हो सके।

जोगी ने कहा- नए विधानसभा भवन से हटाया गया मिनी माता का नाम

अमित जोगी ने कहा, हमें नए विधानसभा भवन के उद्घाटन का निमंत्रण मिला, लेकिन इसमें भी मिनी माता का नाम नहीं लिखा है। यह छत्तीसगढ़ की जनता और इतिहास का अपमान है।

अमित जोगी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से तुरंत नया निमंत्रण जारी करने की मांग की, जिसमें स्पष्ट रूप से “मिनी माता विधानसभा भवन, नया रायपुर” लिखा जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वे छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों और पूर्व विधायकों से प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने के लिए कहेंगे।

बतादें कि 1 नवंबर 2025, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे।

Exit mobile version