दुर्ग पुलिस के ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत शुक्रवार को दो कार्यवाहियां की गई

Chhattisgarh Crimesदुर्ग पुलिस के ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत शुक्रवार को दो कार्यवाहियां की गई है। पुलगांव और जेवरा सिरसा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो युवकों और एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 130 शीशी कोडिन फास्फेट कफ सिरप (13 लीटर) और 1.6 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पहला मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अपने जुपिटर और एक्टिवा स्कूटर पर प्रतिबंधित कोडिन फास्फेट कफ सिरप लेकर पीसेगांव बांथा तालाब रोड पर ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। उनकी पहचान वासु चंद्राकर उर्फ गोलू (बैगा पारा, कोतवाली दुर्ग) और संजय तिवारी उर्फ सोनू (गया नगर, दुर्ग) के रूप में हुई।

जांच के दौरान संजय तिवारी के पास से 70 शीशी कोडिन फास्फेट कफ सिरप (7 लीटर), 2,000 रुपये नकद और एक सैमसंग मोबाइल बरामद हुआ। वहीं, वासु चंद्राकर के पास से 60 शीशी कफ सिरप (6 लीटर), 1,000 रुपये नकद और एक ओप्पो मोबाइल जब्त किया गया।

पुलिस ने दोनों के वाहनों सहित कुल 130 शीशी कफ सिरप, दो मोबाइल फोन और दो स्कूटर जब्त किए हैं। बरामद सिरप की अनुमानित कीमत 23,000 रुपये से अधिक बताई गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

दूसरा मामला जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का है। 30 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सफेद थैले में अवैध गांजा लेकर आईआईटी रोड जेवरा के पास बिक्री के लिए खड़ा है। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और संदिग्ध को पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष बारले (53 वर्ष), निवासी तीन दर्शन मंदिर के पास, तितुरडीह, मोहन नगर, दुर्ग बताया। पुलिस ने उसके पास से 1.6 किलोग्राम गांजा जब्त कर उसे भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

पुलिस ने उसके थैले की तलाशी ली तो प्लास्टिक झिल्ली में 1.6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन विश्वास के तहत जिलेभर में नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।