 छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 7.24 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में पुलिस ने पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले से आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही ठगी के पैसे से खरीदी गई वाहन और मोबाइक जब्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 7.24 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में पुलिस ने पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले से आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही ठगी के पैसे से खरीदी गई वाहन और मोबाइक जब्त किया गया है।
यह मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, संबलपुर निवासी 28 वर्षीय डिम्पल मानिकपुरी ने 11 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि अर्जुनदास महंत और श्याम ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
कैश और ऑनलाइन दिए पैसे
आरोपियों ने 3 अक्टूबर 2023 से 16 अगस्त 2024 के बीच कैश और ऑनलाइन माध्यम से कुल 7 लाख 24 हजार 232 रुपए ठग लिए। शिकायत मिलने के बाद भानुप्रतापपुर पुलिस टीम पेंड्रा-गौरेला-मरवाही पहुंची और 28 वर्षीय आरोपी अर्जुनदास महंत को गिरफ्तार किया।
आरोपी को भेजा गया जेल
आरोपी के कब्जे से ठगी के पैसों से खरीदी गई एक स्कॉर्पियो (CG 10 P 9977) जिसकी कीमत 3 लाख रुपए है और 10 हजार रुपए का एक मोबाइल जब्त किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।