बिलासपुर में एफएम ग्रुप के कॉम्पिटिशन कम्युनिटी इंस्टीट्यूट में क्लासेस नहीं होने से भड़के प्रतियोगियों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर दिया

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में एफएम ग्रुप के कॉम्पिटिशन कम्युनिटी इंस्टीट्यूट में क्लासेस नहीं होने से भड़के प्रतियोगियों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। उनके साथ कोचिंग सेंटर के टीचर भी थे। छात्रों का आरोप है कि उन्हें बेहतर कोचिंग का डेमो दिखाकर हजारों रुपए फीस वसूल लिया गया है। लेकिन, टीचर्स को सैलरी नहीं देने के कारण 15 दिनों से क्लासेस बंद हैं। इससे छात्रों का भविष्य अधर में है। छात्रों के हंगामे को देखते हुए टीआई देवेश राठौर ने मौके पर शिक्षकों के साथ डायरेक्टर को थाने बुलवाया।

 

सिटी कोतवाली थाना पहुंचे प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि, जब उन्होंने एडमिशन लिया, तब योग्य और अनुभवी शिक्षकों से क्लासेस कराने का डेमो दिखाया गया था। लेकिन, पिछले तीन महीने से डेमो टीचर के बजाय बदल-बदल कर अनुभवहीन शिक्षकों से क्लासेस कराई जा रही है।

 

छात्रों ने जब पुराने टीचर्स से जानकारी ली, तब उन्हें सैलरी नहीं मिलने की बात सामने आई। इससे नाराज छात्र और टीचर्स कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा मचाने लगे। दिवाली पर दिए चेक बाउंस, नौकरी से निकाला

 

शिक्षकों ने बताया कि, दबाव बढ़ने पर संचालक मुर्तजा हुसैन ने दिवाली पर चार शिक्षकों को 50-50 हजार रुपए के चेक दिए थे, लेकिन ये सभी चेक बाउंस हो गए। इतना ही नहीं इस कारण शिक्षकों को अपने खाते से पेनल्टी भी भरनी पड़ी।

 

सैलरी मांगी तो दो को नौकरी से निकाला

 

सैलरी मांगने पर डायरेक्टर ने दो शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। दोनों को आठ महीने से सैलरी नहीं मिली थी। एक शिक्षक ने अपनी दिसंबर में होने वाली शादी के लिए सैलरी मांगी थी। डायरेक्टर ने दोनों को टर्मिनेशन लेटर ई-मेल करते हुए बकाया सैलरी की रकम 30 अप्रैल 2026 तक देने की बात कही है।

 

कक्षाएं बंद करने पर डायरेक्टर ने दिया था भरोसा

 

शिक्षकों ने यह भी बताया कि, बार-बार सैलरी रोकने से परेशान होकर उन्होंने पितृपक्ष में ही क्लास बंद करने का फैसला लिया था। तब डायरेक्टर ने नवरात्रि में और 17 नवंबर को सैलरी देने का वादा किया। पैसे न होने पर 21 नवंबर को सभी को बुलाया, लेकिन डायरेक्टर अपना मोबाइल बंद कर बचते रहे।