प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 नवंबर को रायपुर में देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का शुभारंभ किया

Chhattisgarh Crimesप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 नवंबर को रायपुर में देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का शुभारंभ किया। डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय, आदिवासी नायकों की वीरता, बलिदान और संघर्ष की कहानियों की झलक है।

PM मोदी ने संग्रहालय में पहुंचकर पौधरोपण किया, मिट्टी और खाद डालकर उस मिट्टी को प्रणाम किया, जिसने बलिदान की परंपरा को जन्म दिया। उन्होंने डिजिटल डिस्प्ले, ऑडियो-विजुअल झांकियों और प्रोजेक्शन मैपिंग के माध्यम से आदिवासी संघर्षों की जीवंत झलकियों को देखा।

वहीं डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम उद्घाटन के बाद भी नहीं खुलने की वजह से पब्लिक परेशान होती नजर आई। प्रबंधन ने जनता के लिए कोई नोटिस बोर्ड भी नहीं लगाया था कि पब्लिक के लिए अभी ओपन नहीं किया गया है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी गई।

​​​​​​नवा रायपुर में ​9.75 एकड़ में बने इस डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम को बनने में करीब 3 साल 5 महीने का समय लगा। डिजिटल म्यूजियम के निर्माण में लगभग 50 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। म्यूजियम में छोटी-बड़ी सब मिलाकर लगभग 40 से ज्यादा LED लगी हैं।

12 आदिवासी विद्रोह और 2 सत्याग्रह की जीवंत झांकी दिखाई गई है। डिजिटल स्क्रीन, ऑडियो-विजुअल डिस्प्ले और प्रोजेक्शन मैपिंग की सुविधा है। लोग अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन कर हर गाथा को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सुन और देख सकेंगे।

Exit mobile version