छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा में दिनदहाड़े बीच चौक में खड़खड़िया जुआ खेला जा रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सांकरा के बस स्टैंड के पास यह जुआ फड़ रोज जमता है। यहां दर्जनों जुआरी इकट्ठा होते हैं और लाखों रुपये का दांव लगाया जाता है। आसपास के गांवों से भी लोग इस फड़ पर जुआ खेलने पहुंचते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह अवैध जुए का खेल लगभग एक महीने से लगातार चल रहा है, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस की इस चुप्पी से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
चौक में जुआ खेलते दिखे दर्जनों लोग
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दर्जनों लोग खुलेआम चौक में बैठकर खड़खड़िया खेल रहे हैं और मोटी रकम का लेन-देन हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जुआरियों को पुलिस का कोई डर नहीं है और ऐसा लगता है जैसे उन्हें खुली छूट मिली हुई है। लोगों का यह भी मानना है कि बिना किसी संरक्षण या मिलीभगत के इतने बड़े स्तर पर जुआ फड़ चल पाना संभव नहीं है।
अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो और बढ़ते जनदबाव के बाद सिहावा पुलिस हरकत में आती है या नहीं। क्या सांकरा के जुआ फड़ पर कार्रवाई होगी, या फिर यह खेल यूं ही खुलेआम जारी रहेगा।