कोंडागांव में महात्मा गांधी वार्ड स्थित पीएम श्री स्कूल मैदान में प्रस्तावित कोर्ट भवन निर्माण को लेकर चल रहा विवाद अब सुलझता दिख रहा है। 1 नवंबर की सुबह वार्डवासियों के जन आंदोलन की खबर मिलने के बाद प्रशासन ने विकासनगर स्टेडियम ग्राउंड में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई।
इस बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी, पीडब्ल्यूडी अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल सहित दोनों वार्डों के जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें सभी पक्षों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
कोंडागांव एसडीएम ने कहा कि जिले में खेल के प्रति जागरूकता देखी गई है और प्रशासन का प्रयास रहेगा कि खिलाड़ियों को निराश न किया जाए।
नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने वार्डवासियों के मैदान बचाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वे स्वयं धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
समायोजित करने होगा प्रयास
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर परिसर के अंदर कोर्ट भवन को समायोजित करने का पुनः प्रयास किया जाएगा। यदि यह संभव नहीं हुआ, तो किसी अन्य उपयुक्त स्थल का विकल्प तैयार रखा जाएगा।
प्रशासन ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव और देवउठनी पर्व के मद्देनजर आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने का आग्रह किया, जिसे समिति और वार्डवासियों ने मान लिया।
बैठक में यह सहमति बनी कि आगामी एक सप्ताह बाद शासन-प्रशासन, समिति और वार्डवासियों के बीच एक और बैठक आयोजित की जाएगी।
तब तक कोर्ट भवन निर्माण से संबंधित सभी कार्यों को अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा। साथ ही, मैदान में खोदे गए गड्ढों को पाटने की कार्रवाई भी की जाएगी।
सभी वार्डवासी की उपस्थिति में होगा निर्णय
यह भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक सार्वजनिक और खुली होगी, जिसमें सभी वार्डवासी उपस्थित हो सकेंगे।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अब तक किए गए आंदोलन और प्रयासों का सकारात्मक परिणाम सामने आया है, जिससे प्रशासन कोर्ट भवन निर्माण से जुड़ी कई बातों पर पुनर्विचार कर रहा है।
इस विरोध के चलते आज सुबह ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण के लिए खोदे गए सभी गड्ढों को पाट दिया गया, जिससे वार्डवासियों ने फिलहाल राहत महसूस की है।