राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में गौ मांस मिलने से हड़कंप मच गया

Chhattisgarh Crimesराजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में गौ मांस मिलने से हड़कंप मच गया। गौ-सेवकों ने आरोप लगाया कि इलाके में गौ मांस की तस्करी की जा रही है। वहीं विधानसभा थाना को इस घटना की सूचना दी।

सूचना पर पुलिस ने मौके से एक चारपहिया वाहन और गौ मांस के अवशेष जब्त किए हैं। विधानसभा थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

ग्राम छपोरा के भगवान दास गेन्डरे ने विधानसभा थाने में शिकायत की थी। रिपोर्ट में बताया कि उसने 1 नवंबर को गौवंश को गांव में चरने के लिए छोड़ा था, लेकिन वो रात में वापस नहीं आई। काफी तलाश करने के बाद भी गौवंश का कोई पता नहीं चल सका।

दूसरे दिन भगवान दास ने गांव के लोगों से गौ वंश को लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसकी गौवंश को इंदर चंद लहरी ने काट डाला और उसके मांस को बेच दिया। इसके बाद भगवान दास थाना पहुंचा और इंदर चंद के खिलाफ शिकायत की।

उसने बताया कि इंदर चंद गौ वंश काट डाला और उसके मांस को बेच दिया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाय की पहले ही मौत हो चुकी थी, जिसके बाद आरोपी ने बिना अनुमति के उसका मांस काटा था।

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में इसकी पुष्टि की है। गौ वंश मालिक की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर ली है। पूरे मामले का खुलासा रायपुर पुलिस के अधिकारी जल्द करेंगे।

विधानसभा सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने गौ मांस बरामद करने और आरोपी पर कार्रवाई करने की पुष्टि की है।

Exit mobile version