छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महाराष्ट्र की महिला तांत्रिक ने 11 लाख के 11 करोड़ बना दूंगी बोलकर 1 लाख की ठगी की। एकादशी के दिन तंत्र-मंत्र विधि से पूजा की। नींबू और सिंदूर नहीं होने की बात बोलकर युवक को बाजार भेजा, फिर 1 लाख रुपए कैश लेकर भाग गई। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित का नाम रामकुमार जायसवाल है, जो कि पेशे से ड्राइवर है। आर्थिक तंगी और जल्दी अमीर बनने के चक्कर में उसने दोस्त से मदद मांगी थी। दोस्त ने महिला तांत्रिक का नंबर दिया। महिला ने मौके का फायदा उठाकर गिरोह के साथ ठगी की ।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, रामकुमार जायसवाल आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसने अपने दोस्त राजू से मदद मांगी। दोस्त ने रामकुमार को महाराष्ट्र के छोटू नाम के व्यक्ति का नंबर दिया। साथ ही महिला तांत्रिक मंदा पासवान का नंबर दिया। दोस्त को बताया कि ये चमत्कारी पूजा कर पैसा 100 गुना बढ़ा देते हैं।
महिला तांत्रिक और छोटू ने कई लोगों का पैसा बढ़ाया है। तुम्हारा भी बढ़ा देंगे। मंदा पासवान ने ड्राइवर को भरोसे में लेकर कहा कि वह उसके 11 लाख रुपए को 11 करोड़ बना सकती है। इस सौदे पर सहमति बनी और मंदा पासवान ने दुर्ग आने का वादा किया।
एकादशी के दिन पहुंचे दुर्ग
1 नवंबर की शाम यानी एकादशी के दिन मंदा पासवान अपने 2 साथियों के साथ अर्टिगा कार से दुर्ग पहुंची। उसने रामकुमार को कॉल किया और खुद को बस स्टैंड पर होना बताया। रामकुमार वहां पहुंचा तो उसे मंदा और उसके 2 साथी कार में बैठे मिले।
तीनों को वह अपने मालिक के खाली ट्रेनिंग सेंटर में पूजा के लिए ले गया। इस दौरान आरोपियों ने युवक से पूजा का सामान, 2 मटका चावल, आटा और अन्य सामान मंगवाया। शर्त रखी कि अगर ये सभी सामान होंगे, तभी चमत्कार होगा। साथ ही जब वह पूरे एक लाख रुपए सामने रखेगा।
महिला तांत्रिक ने युवक से कहा कि 1 लाख के 1 करोड़ बनेंगे, कैश को मटके में डाल दो। ये 100 गुना हो जाएगा। ड्राइवर ने उनके कहे मुताबिक पूरे पैसे रख दिए। इसके बाद आरोपियों ने सिंदूर की 5 डिब्बियां और नींबू लाने के लिए बाहर भेजा।
सामान लेकर लौटा तो हो चुके थे फरार
युवक जब नींबू और सिंदूर लेकर वापस लौटा, तब तक तीनों पैसे लेकर फरार हो चुके थे। इसके बाद वो फौरन थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। तकनीकी निगरानी और सुराग के आधार पर पुलिस ने शिवनाथ नदी पुल के पास महाराष्ट्र पासिंग कार को रोका।
इस दौरान पुलिस को कार में तीनों आरोपी सवार मिले। शिवनाथ नदी पुल से आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपियों ने 1 लाख रुपए ठगी करने का जुर्म स्वीकार किया।
हाराष्ट्र के रहने वाले हैं तीनों आरोपी
ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि महाराष्ट्र के यवतमाल निवासी महिला मंदा पासवान उर्फ मंदा थमके उर्फ मंदा वाघमारे (42), अमरदीप प्रहलाद दामोदर (34) और संजय विलास जमुना (28) को गिरफ्तार किया गया। मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
ASP ने बताया कि आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, एक कार और धोखाधड़ी की 1 लाख रुपए की रकम भी बरामद की है। महाराष्ट्र में भी इनके खिलाफ कई ठगी और धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। यह गैंग लगातार राज्य बदल-बदलकर भोले-भाले लोगों को पैसा बढ़ाने की तंत्र विद्या के नाम पर फंसाता था।
जमानत पर बाहर है मुख्य आरोपी
ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी पूजा का नाटक रचते थे और भोले-भाले लोगों से मोटी रकम ऐंठकर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार गिरोह महाराष्ट्र के यवतमाल का है, जिसके खिलाफ पहले से ही डकैती समेत कई आपराधिक केस दर्ज हैं।
मुख्य आरोपी महिला मंदा पासवान डकैती के मामले में पहले से जमानत पर है, जबकि बाकी आरोपी भी डकैती में फरार आरोपी हैं। महाराष्ट्र में भी इनके खिलाफ कई ठगी और धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। यह गैंग लगातार राज्य बदल-बदलकर भोले-भाले लोगों को पैसा बढ़ाने की तंत्र विद्या के नाम पर फंसाता था।