छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रविवार रात तीन नाबालिग बाल संप्रेक्षण गृह से भाग निकले

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के दुर्ग में रविवार रात तीन नाबालिग बाल संप्रेक्षण गृह से भाग निकले। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद तीनों को घर के पास ही पकड़ लिया गया है। उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह में दोबारा भेजा गया है। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग हत्या, दूसरा लूट और तीसरा अन्य मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था। रविवार की रात तीनों दीवार फांदकर भाग निकले। जिसकी भनक लगते ही प्रबंधन ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

घर के पास छिपे थे बच्चे

ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि बच्चों के बाल सुधार गृह से भागने की सूचना मिली थी। तीनों अपने घर के पास ही छिपे हुए थे, जिन्हें पकड़कर वापस बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

पहले भी हो भाग चुके हैं नाबालिग

बताया जा रहा है कि, इससे पहले भी बाल संप्रेषण गृह से नाबालिगों के भागने की घटनाएं हो चुकी हैं। इस मामले में संबंधित विभाग के अफसरों की भी लापरवाही खुलकर सामने आई। जिम्मेदार अफसरों ने पहले हुई घटनाओं से सबक नहीं लिया। जिसकी वजह दोबारा देर रात नाबालिग संप्रेषण गृह से भागने में कामयाब हो गए।