दुर्ग पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं को बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो थानों की कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 2.5 हजार नशीली कैप्सूल को जब्त किया है। खुर्सीपार थाना में 6 और पद्मनाभपुर में 2 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि आरोपी यूपी के आजमगढ़ से इन नशीली दवाओं को लेकर दुर्ग-भिलाई पहुंचे हैं। ट्रेन में सफर कर ये आरोपी दवाओं को लेकर दुर्ग आ रहे हैं और यहां बेच रहे हैं। जब वे ग्राहकों की तलाश कर ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। 2415 कैप्सूल बेचने के फिराक में थे आरोपी
पुलिस ने खुर्सीपार और पद्मनाभपुर थाना क्षेत्रों में की गई संयुक्त कार्रवाई में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 2,415 नशीली कैप्सूल को जब्त किया है।
आरोपी इन कैप्सूल को बेचने के फिराक में थे। इसके अलावा आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, नगद रकम और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
आईटीआई ग्राउंड में ग्राहक खोज रहे थे आरोपी
खुर्सीपार थाना क्षेत्र के आईटीआई ग्राउंड के पास कुछ लोगों द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री किए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और छह संदेहियों को पकड़ लिया।
तलाशी में इनसे कुल 2,044 नशीली कैप्सूल, 1,300 रुपए नगद, 6 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और एक टाइटन घड़ी बरामद की गई। जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से नशीली कैप्सूल की अवैध बिक्री में लिप्त थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यूपी से लगातार आ रही नशीली दवाएं
बता दें कि नशीली दवाओं के कारोबार का तार उत्तर प्रदेश से जुड़ रहे हैं। इससे पहले भी 8 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने आरोपियों से लगभग 10 हजार प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल जब्त किया था। उस वक्त भी आरोपियों ने इसे बनारस से ट्रेन के माध्यम से लाने की बात कबूल की थी।
वहीं अब कल हुई कार्रवाई में भी आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से नशीली दवाएं लाने की बात को बताया है। ट्रेन के माध्यम से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं पहुंच रही हैं, लेकिन ये रास्ते में कहीं भी नहीं पकड़ा रहे हैं।
दुर्ग में स्टेडियम के पास नशीली दवाओं के साथ पकड़ाए आरोपी
वहीं दूसरी ओर पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में मानस भवन के पीछे रविशंकर स्टेडियम के पास दो युवकों द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम फैजान अहमद (29 वर्ष) निवासी केलाबाड़ी और साहिल कुमार यादव (18 वर्ष) निवासी शिक्षक नगर दुर्ग बताया। दोनों के कब्जे से ट्रामाडोल कैप्सूल की 45 स्ट्रिप, कुल 371 नग और 1,110 रुपए नगद, एक एक्टिवा स्कूटी और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।