पंजाब से हेरोइन लाकर राजधानी रायपुर में खपाने के इरादे से घूम रहे दो सप्लायरों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके कब्जे से हेराईन, तौल मशीन, मोबाइल, ट्रेलर वाहन पुलिस ने जब्त किया है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। 3 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि ट्रैफिक थाने से कुछ दूरी पर ट्रेलर वाहन में बैठे आरोपी हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ग्राहक का इंतजार कर रहे थे आरोपी
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ जानकारी सोमवार (3 नवंबर) की शाम को मिली थी। मुखबिर ने बताया था कि ट्रैफिक थाने से कुछ दूरी पर सर्विस रोड में ट्रेलर वाहन में बैठकर आरोपी हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ा।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम पंजाब निवासी मंजीत सिंग और हरदीप सिंह ने बताया। पूछताछ में आरोपियों ने पंजाब के तारख से माल लाने और उसे रायपुर में खपाने की बात स्वीकारी है।
आरोपी हेराईन किसको बेचने वाले थे? इससे पहले कितनी बार रायपुर आ चुके? इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है। पूरे मामले का खुलासा रायपुर पुलिस जल्द करेगी। अब पढ़े आरोपियों से जब्त माल कितने का
आरोपियों की तलाशी के दौरान पुलिस अधिकारियों ने हेरोइन चिट्टा 34.60 ग्राम, तौल मशीन, 2 मोबाइल, एक ट्रेलर वाहन क्रमाक सीजी.04 एच.एक्स 622 बरामद किया है। बरामद हेराईन की कीमत पुलिस द्वारा 3 लाख 46 हजार और कुल जब्त मशरूका की कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है। रायपुर बनता जा रहा ड्रग्स सिंडिकेट का हब
रायपुर ड्रग्स सिंडिकेट का हब बनता जा रहा है? पुलिस अभियान चलाकर बीते दिनों कार्रवाई भी की है। देवेंद्र नगर, टिकरापारा, कोतवाली, कबीर नगर, तेलीबांधा और गंज थाना क्षेत्र में कार्रवाई करके 35 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ा चुकी है।
इस कार्रवाई के दौरान पंजाब, दिल्ली, मुंबई और नागपुर के तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े है। ड्रग्स के जिस सिंडिकेट में पुलिस ने कार्रवाई की, उसमें महिलांए भी शामिल थी। पुलिस की इस सख्ती को देखकर ड्रग्स बेचने वाले सिंडिकेट के हौसले पस्त हुए थे, लेकिन वो दोबारा फिर से एक्टिव हो रहे है।