छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के गीदम नगर पंचायत क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण चल रहा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के गीदम नगर पंचायत क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण चल रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि, ये अवैध अतिक्रमण कोई और नहीं बल्कि भाजपा के जिला स्तर के नेता और उनके करीबी कर रहे हैं। सरकार का फायदा उठाकर जमीन की दलाली कर रहे हैं। इधर भाजपा का कहना है कि, ये आरोप गलत है। वहीं SDM ने कार्रवाई की बात कही है। दरअसल, गुमड़ा-पनेड़ा चौक से स्टेडियम की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर बरसाती नाला के पास में ही पटवारी क्वार्टर बने हुए हैं। गीदम पटवारी के मुताबिक, इन पटवारी क्वार्टर्स के ठीक सामने सड़क के किनारे शासकीय भूमि है। अब अतिक्रमण करने वालों ने पहले यहां एक छोटा सा कमरा बनाया। फिर बाउंड्री बनाकर बड़े हिस्से को घेरा है। जिसके बाद अब अंदर में बड़े स्तर पर कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है। कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए आरोप

 

नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे इस अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस ने भाजपा के नेताओं पर आरोप लगा दिया है। कांग्रेस के गीदम ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कर्मा ने कहा कि, मुझे जब इस अतिक्रमण की जानकारी मिली तो मैं खुद स्पॉट पर गया था। सिर्फ एक ही जगह पर नहीं बल्कि और भी कई जगहों पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है।

 

उन्होंने कहा कि, मुझे जानकारी मिली कि भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता के करीबियों ने यहां अतिक्रमण किया है। ये पद और सरकार होने की दबंगई है। यदि उस शासकीय भूमि का वर्तमान मार्केट रेट निकाले तो 60 से 70 लाख रुपए से ज्यादा होगा। अनिल का कहना है कि, वर्तमान में नगर पंचायत, विधानसभा MLA, सांसद और छ्त्तीसगढ़ में सरकार भाजपा की है।

 

इसी का फायदा उठाकर इनके नेता जमीन की दलाली करवा रहे हैं। अधिकारी भी इनके दबाव में हैं। पटवारी क्वार्टर्स के पास हो रहा कब्जा

 

जहां अतिक्रमण हो रहा है उसके ठीक बगल में दर्जनों पटवारी क्वार्टर्स हैं। हर दिन राजस्व की टीम यहां से गुजरती है। फिर भी कार्रवाई करने जहमत नहीं उठा पा रहे हैं। अनिल ने कहा कि, यदि गरीब और आम आदमी एक झोपड़ी बना लेता है तो उसपर बुलडोजर चला देते हैं। हमारी मांग है कि अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जाए। यदि कार्रवाई नहीं होती है तो हम आंदोलन करेंगे।

 

जिला अध्यक्ष बोले- 2018 से 2025 तक सारे अतिक्रमण पर कार्रवाई हो

 

भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने उन पर लगे इन आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि पहले ये बताएं कि मेरे करीबी लोग कौन हैं जिन्होंने अतिक्रमण किया है? साल 2018 से लेकर साल 2023 तक गीदम नगर पंचायत क्षेत्र में ग्राउंड के पीछे की तरफ पूरा कब्जा हुआ है। यहां चलने रास्ता तक नहीं है।

 

चाहे वार्ड क्रमांक 1 हो या फिर वार्ड क्रमांक 14 हो, जितने भी अवैध कब्जा हुए हैं उसकी जांच होनी चाहिए। भाजपा किसी भी अवैध कामों का समर्थन नहीं करती है। यदि कार्रवाई होगी तो पूर्व से लेकर आज वर्तमान 2025 तक किए गए अतिक्रमण पर होनी चाहिए। भाजपा बोली- हवा हवाई बात कर रहे

 

भाजपा के दंतेवाड़ा जिले के प्रवक्ता दीपक बाजपेई ने कहा कि, कांग्रेस सिर्फ हवा हवाई बात कर रही है। यदि ऐसा कुछ है तो कांग्रेस तथ्य सामने लेकर आए। भाजपा का कोई भी पदाधिकारी इस अतिक्रमण में इन्वॉल्व नहीं है।

 

SDM बोले- कार्रवाई करेंगे

 

गीदम SDM मनीष बघेल ने कहा कि मैं पटवारी से कहकर इस अतिक्रमण की रिपोर्ट मंगवाऊंगा। फिर जो कोई भी हो हम कार्रवाई करेंगे।