सरगुजा में आबकारी के उड़नदस्ता दल ने बीती शाम नेशनल हाईवे 130 से लगे लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण सड़क में लग्जरी कार से 56.5 किलो गांजा जब्त किया

Chhattisgarh Crimesसरगुजा में आबकारी के उड़नदस्ता दल ने बीती शाम नेशनल हाईवे 130 से लगे लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण सड़क में लग्जरी कार से 56.5 किलो गांजा जब्त किया है।‌ जब्त गांजे की कीमत 12 लाख रुपए बताई गई है। दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर पहुंचे थे। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की‌ गई है। जानकारी के मुताबिक, संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम को 3 नवंबर 2025 की शाम को थाना लखनपुर थाना क्षेत्र के पुहपुटरा मार्ग पर गश्त के दौरान एक नई ग्रैंड विटारा कार ने तेज रफ्तार में ओवरटेक किया। लग्जरी कार के ड्राइवर की हड़बड़ाहट देख टीम को शक हुआ। शक के आधार पर कार को रोका गया। कार में लोड मिला गांजा

 

आबकारी की टीम ने कार की जांच की तो उसमें गांजे के 54 पैकेट मिले। कार से 56.5 किलो गांजा जब्त किया गया है। आबकारी की टीम ने कार सवार दो युवकों को हिरासत में लिया। इनमें जगत राम राजवाडे (28 वर्ष) निवासी कोरवा, लखनपुर एवं अरविंद राजवाड़े (32 वर्ष) निवासी भिट्ठीकला थाना मणिपुर को गिरफ्तार किया गया।

 

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 सी के तहत कार्रवाई की‌ गई है। आरोपियों को मंगलवार को विशेष न्यायाधीश नारकोटिक्स अंबिकापुर में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में गांजा ओडिशा के सप्लायर से खरीदना बताया है। ओडिशा के सप्लायर के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। उसके द्वारा सरगुजा इलाके में बड़े पैमाने पर गांजा सप्लाई किए जाने की सूचना है।

 

कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के साथ आबकारी उप निरीक्षक तेजराम केहरी व स्टाफ शामिल थे।

Exit mobile version