
आबकारी की टीम ने कार की जांच की तो उसमें गांजे के 54 पैकेट मिले। कार से 56.5 किलो गांजा जब्त किया गया है। आबकारी की टीम ने कार सवार दो युवकों को हिरासत में लिया। इनमें जगत राम राजवाडे (28 वर्ष) निवासी कोरवा, लखनपुर एवं अरविंद राजवाड़े (32 वर्ष) निवासी भिट्ठीकला थाना मणिपुर को गिरफ्तार किया गया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 सी के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को मंगलवार को विशेष न्यायाधीश नारकोटिक्स अंबिकापुर में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में गांजा ओडिशा के सप्लायर से खरीदना बताया है। ओडिशा के सप्लायर के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। उसके द्वारा सरगुजा इलाके में बड़े पैमाने पर गांजा सप्लाई किए जाने की सूचना है।
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के साथ आबकारी उप निरीक्षक तेजराम केहरी व स्टाफ शामिल थे।