छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर रायपुर में आज रोमांच और गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम अपने दमदार करतबों से आसमान में अद्भुत नजारे पेश करेगी। इसके लिए टीम ने एक दिन पहले रिहर्सल किया।
नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर एयर शो होगा। इस शो में 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स एक साथ आसमान में उड़ान भरेंगे और ‘बॉम्ब बर्स्ट’ ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसे रोमांचक फॉर्मेशन पेश करेंगे।
ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी सूर्यकिरण टीम को लीड करेंगे। स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल भी टीम का हिस्सा है। खास बात है कि गौरव छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये शो उनके लिए बेहद खास है। वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू उड़ते विमानों और जमीन पर मौजूद दर्शकों के बीच सेतु होगी। वे कमेंट्री की जिम्मेदारी संभालेंगी।
शो के दौरान रनवे बंद रहेगा, 5 उड़ानें भी रीशेड्यूल
5 नवंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक एयरोबेटिक शो का आयोजन किया जा रहा है। इसकी रिहर्सल मंगलवार को सुबह 10 से 12 बजे तक की जाएगी। इस वजह से रायपुर एयरपोर्ट में 4 और 5 नवंबर को इन 2 घंटों में नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है।
यानी इन 2 घंटों में किसी भी फ्लाइट की लैंडिंग नहीं होगी और न ही कोई फ्लाइट उड़ान भर सकेगी। एक तरह से एयरपोर्ट का रनवे बंद रहेगा। नवा रायपुर के आसमान में वायु सेना के ही विमान दिखाई देंगे।
रायपुर एयरपोर्ट में सुबह के इन 2 घंटों में दिल्ली की 2, लखनऊ, भुवनेश्वर और हैदराबाद की एक-एक फ्लाइट आना-जाना करती है। इन सभी फ्लाइटों को दोपहर 12 बजे के बाद ही एयरपोर्ट में लैंडिंग की अनुमति दी गई है।