बिलासपुर में ट्रेन हादसे के बाद प्रभावितों की मदद के लिए डॉक्टर, सामाजिक संगठन और अग्रवाल समाज के सदस्य आगे आए

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में ट्रेन हादसे के बाद प्रभावितों की मदद के लिए डॉक्टर, सामाजिक संगठन और अग्रवाल समाज के सदस्य आगे आए हैं। 4 नवंबर को इन टीमों ने घटनास्थल और निजी अस्पतालों में पहुंचकर घायलों व उनके परिजनों को भोजन, पानी और दवाइयां वितरित कीं।

हादसे की सूचना मिलते ही शहर के निजी अस्पतालों के डॉक्टर अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मेडिकल रिलीफ वैन में घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया और आवश्यक दवाइयों सहित मेडिकल किट उपलब्ध कराई।

अग्रवाल समाज के युवाओं ने भी राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने घायल यात्रियों के लिए भोजन के पैकेट, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराईं। समाज के सदस्य मनीष अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने मरीजों के साथ-साथ बचाव कार्य में लगी टीमों के लिए भी भोजन की व्यवस्था की।

हादसे में 11 की मौत, 20 घायल

3 नवंबर को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास लालखदान-गतौरा के बीच हुए हादसे में गेवरा रोड मेमू लोकल ट्रेन (68733) ने सामने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी, जिसके चलते मेमू ट्रेन का मोटर कोच मालगाड़ी के एक वैगन के ऊपर चढ़ गया। इस भीषण दुर्घटना में 11 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल हैं।

Exit mobile version