अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग में 7 नवंबर की तड़के करीब साढ़े 4 बजे तेज रफ्तार दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा सुबह के समय कोहरे के कारण हादसा हुआ। वहीं, जानकारी ये भी है कि एक ट्रक ड्राइवर को झपकी आ गई थी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
हादसे के बाद नेशनल हाईवे जाम हो गया था। पुलिस ने बड़े वाहनों को डायवर्टेड रास्ते से निकाला। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने वाहनों को हटा मार्ग में आवागमन शुरू कराया है।bएक ही ट्रक के ड्राइवर और खलासी की गई जान
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 43 में स्थित कोटमी गांव के पास सरिया लेकर अंबिकापुर की ओर से मनेंद्रगढ़ की ओर जा रही ट्रेलर ने सामने से आ रही ट्रक से सीधे टक्कर मार दी।
ट्रेलर लहराते हुए ट्रक से टकराई। हादसे में ट्रक के चालक और खलासी की मौकेे पर ही मौत हो गई। ट्रेलर के सड़क पर तिरछा हो जाने के कारण नेशनल हाईवे की पूरी सड़क जाम हो गई। जाम हटाने घंटों मशक्कत
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रेलर के चालक और खलासी को पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया।
वहीं सिर्फ बाइकें ही निकल पा रही थीं। सुबह 10 बजे तक ट्रक में चालक और क्लीनर का शव फंसा रहा। दोनों के शव केबिन में दब गए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है।
ट्रेलर के लोड होने के कारण पुलिस ने सरिया को हटाकर ट्रेलर को साइड में करने का प्रयास शुरू कर दिया है। सूरजपुर थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि मार्ग में आवागमन बहाल करने की कोशिश की जा रही है। ट्रकों के मृत चालक एवं क्लीनर की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कोहरे के कारण घटी दृश्यता
सरगुजा संभाग में तापमान कम होने के कारण कोहरा छाने लगा है। इसके कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। सुबह सरगुजा संभाग में कोहरा छाया रहा।
माना जा रहा है कि इसके कारण भी सामने से आ रहे वाहन को लेकर ट्रेलर का चालक सतर्क नहीं हो सका, जिसके कारण हादसा हो गया।