धमतरी पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया

Chhattisgarh Crimesधमतरी पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की गई दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक नांगर और एक पिकअप वाहन सहित कुल 10 लाख 30 हजार रुपये का सामान बरामद किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को भी पकड़ा है।

 

मगरलोड थाना क्षेत्र में 3 से 4 अक्टूबर की रात एक किसान के घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। चोरी के कारण किसानों के कृषि काम में बाधा आ रही थी। संदेह के आधार पर पकड़ा

 

सायबर टीम ने जांच के दौरान कमईपुर के रहने वाले शोएब खान उर्फ राजा (29 साल), देवनारायण ध्रुव (21 साल) और कांकेर निवासी मोहम्मद आबिद रिजवी (27) को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया।

 

पूछताछ में आरोपियों ने मगरलोड क्षेत्र की चोरी के अलावा 27 अगस्त को ग्राम सोनझरी से ट्रैक्टर नांगर और 9 सितंबर 2025 को ग्राम कसारवाही से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने की बात स्वीकार की। न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक ट्रैक्टर नांगर और एक पिकअप वाहन (छोटा हाथी) बरामद किया गया है।

 

बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख 30 हजार रुपये है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का संबंध दुगली थाने में दर्ज चोरी के प्रकरणों से भी है। दुगली क्षेत्र में हुई चोरी की दो अन्य घटनाओं में भी इसी गिरोह की संलिप्तता पाई गई है।

Exit mobile version