रायपुर में दिल्ली के एक व्यक्ति ने 2 युवक के साथ 35 लाख रुपए की ठगी की

Chhattisgarh Crimesरायपुर में दिल्ली के एक व्यक्ति ने 2 युवक के साथ 35 लाख रुपए की ठगी की है। आरोपी ने खुद को MSMEPCI का चेयरमैन बताया। फिर दोनों को छत्तीसगढ़ में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के पद पर नियुक्त करने के बहाने पैसे वसूल कर लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने उन्हें फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड भी दिए। लेकिन जब युवकों को सैलरी नहीं मिली तो उन्हें ठगी का पता चला। जिसके बाद वे थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

 

जानिए कब और कैसे हुई थी मुलाकात ?

 

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का नाम अनिल कुमार श्रीवास है। जो कि विशाल नगर का रहने वाला है। जबकि दूसरे पीड़ित का नाम रोशन श्रीवास है। अनिल कुमार ने बताया कि 5 अप्रैल 2023 को उसकी मुलाकात विजय कुमार चौरसिया से जोरा स्थित एक होटल में हुई थी।

 

विजय चौरसिया ने खुद को MSMEPCI (Micro Small Medium Enterprises Promotion Council of India) का चेयरमैन बताते हुए दावा किया कि यह संस्था केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त है और देशभर में कई पदों पर नियुक्तियां कर रही है।

 

1 लाख रुपए वेतन और बंगला का दिया लालच

 

पीड़ित अनिल के मुताबिक, विजय चौरसिया ने उसे छत्तीसगढ़ का वाइस चेयरमैन और उसके परिचित रोशन श्रीवास को चेयरमैन बनाने का ऑफर दिया। इस नियुक्ति के बदले में उसने 15 लाख और 20 लाख रुपए की मांग की। साथ ही हर महीने 1 लाख रुपए वेतन और सरकारी आवास की सुविधा का लालच दिया। 6 अप्रैल 2023 को अभनपुर स्थित लखन हिंदू होटल के बाहर अनिल और रोशन श्रीवास से 2-2 लाख रुपए कैश लिए गए।

 

इसके बाद अप्रैल से दिसंबर 2023 तक अलग-अलग किस्तों में कुल 35 लाख रुपए विजय कुमार चौरसिया को ऑनलाइन और कैश माध्यम से दिए गए।