9 नवंबर को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष एवं महिला) भर्ती परीक्षा 2025 (HGMF25) के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा को लेकर हुई बैठक में यह तय किया गया है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर दीवार घड़ी लगाई जाए ताकि अभ्यर्थियों को समय की जानकारी रहे और किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही विभाग ने कई निर्देश दिए है।
नहीं पहनने हैं गाढ़े रंग के कपड़े
परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को सख्त ड्रेस कोड का पालन करना होगा। उम्मीदवार हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनें। काले, गहरे नीले, हरे, महरुन, जामुनी, बैंगनी और गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनने की मनाही है।
कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनना भी पूरी तरह से मना है। अभ्यर्थी केवल चप्पल पहन सकते हैं, जूते पहनने की अनुमति नहीं होगी। जो अभ्यर्थी धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक में आते हैं, उन्हें सामान्य समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा, ताकि अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जा सके।
कब और कहां होगी परीक्षा
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा 9 नवंबर, रविवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2488 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। समय का रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार सुबह 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि फ्रिस्किंग और पहचान सत्यापन की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
क्या नहीं ले जाना है परीक्षा में
परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, इयरफोन, स्मार्टवॉच, पर्स, बेल्ट, स्कार्फ, टोपी या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है। किसी भी प्रकार के संचार माध्यम का उपयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा।
नकल या अनुचित साधन का प्रयोग करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और संबंधित अभ्यर्थी की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।