छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बस्तर के केशकाल में जर्जर सड़कों को लेकर सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बस्तर के केशकाल में जर्जर सड़कों को लेकर सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। 8 नवंबर का सुबह बैज ने नेशनल हाईवे-30 पर बुलेट चलाई और सड़कों की बदहाली दिखाई।

इसका वीडियो भी सामने आया है। बैज ने कहा कि प्रदेश सरकार को केवल राजधानी या प्रमुख शहरों की नहीं, बल्कि बस्तर जैसे पिछड़े इलाकों की सड़कों की भी सुध लेनी चाहिए। कांग्रेस ने सड़कों की मरम्मत की मांग की है।

बैज बोले- बस्तर भी छत्तीसगढ़ का हिस्सा

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि साय सरकार अच्छी सड़कों पर बाइक चलाकर छत्तीसगढ़ को रोल मॉडल दिखाने का प्रयास कर रही है, लेकिन केशकाल की सड़कें सरकार के दावों की पोल खोल रही हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को संबोधित करते हुए कहा, ‘बस्तर भी छत्तीसगढ़ का ही हिस्सा है। जब सरकार बस्तर के खनिजों का दोहन कर रही है, तो यहां की जनता को अच्छी सड़कें देने की जिम्मेदारी भी आपकी है।’

उग्र आंदोलन की चेतावनी

बैज ने स्पष्ट किया कि यह विरोध एक सांकेतिक प्रदर्शन है, जिसका उद्देश्य शासन-प्रशासन का ध्यान जनता की मूलभूत समस्याओं की ओर आकर्षित करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आने वाले दिनों में सड़क मरम्मत और सुधार कार्य नहीं किए गए, तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे।

इस दौरान स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष के साथ मिलकर जर्जर सड़कों की हालत दिखाते हुए नारे लगाए और जल्द से जल्द सुधार की मांग की।

Exit mobile version