छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में डीएवी स्कूल के 10वीं के स्टूडेंट की तीन-चार छात्रों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि फेमिली पर दिए कमेंट को लेकर 10वीं क्लास के स्टूडेंट ने अपने साथियों के साथ मिलकर डीएवी स्कूल के छात्र की पिटाई कर दी। वहां मौजूद लड़कों ने इस घटना का वीडियो बना लिया।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि 4 से 5 लड़के एक छात्र की पिटाई कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मारपीट करने वाले लड़कों की पहचान में जुटी है।
यह पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के हेलीपैड इलाके का है। बुधवार दोपहर डीएवी स्कूल की छुटटी के बाद 10वीं का छात्र हेलीपेड के पास पहुंचा। वहां दूसरे स्कूल के तीन-चार छात्रों ने उसे घेर लिया। फिर उसकी बेरहमी से लात-घूंसे और थप्पड़ों से पिटाई कर दी।
फेमिली कंमेट पर की छात्र की पिटाई
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूली लड़के उससे सॉरी बोलने के बोल रहे हैं। फिर एक के बाद एक थप्पड़ मारे जा रहे हैं। मारपीट का कारण पीड़ित छात्र द्वारा दूसरे छात्र के परिवार पर की गई टिप्पणी बताई जा रही है। इसके बाद दूसरे लड़कों ने बीच-बचाव कर छात्रों को अलग किया। इस दौरान छात्र को चोटें आई हैं।
हेलीपेड क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार स्कूली छात्रों के बीच मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को चेतावनी भी दी थी, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
दो दिन पहले छात्र पर हुआ ब्लेड से हमला
दो दिन पहले भी एक स्कूली छात्र ने अपने साथी पर ब्लेड से हमला किया था। उस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर नाबालिग को गिरफ्तार किया था। अब इस नए मामले में पुलिस वीडियो के आधार पर छात्रों की पहचान कर रही है।